ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के पाकिस्तान के साथ लगते बॉर्डर वाले 6 जिलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इसमें अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेशों तक स्कूल बंद रखने को कहा गया है। वहीं तरनतारन में तो 8 से 11 मई तक 4 दिनों के लिए स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है।
पंजाब में 10 मई तक सभी एयरपोर्ट बंद
वहीं तनाव के चलते हुए अमृतसर, चंडीगढ़ एयरपोर्ट को 10 मई तक बंद रखने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही डॉक्टरों को 24 घंटे अलर्ट रहने और मोबाइल ऑन रखने के लिए कहा गया है।
अफवाहें और पैनिक न करें
वहीं प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नें और न ही अफवाहों को फैलाएं। किसी भी तरह का पैनिक न क्रिएट करें। अगर कोई भी पैनिक क्रिएट करता है या फिर अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।