दिल्ली में हवा प्रदूषण के कारण 10 नवंबर तक सभी प्राइमरी स्कूल यानी की 5वीं क्लास तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने दी है। क्योंकि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। जिस कारण यह फैसला लिया गया है।
जारी रहेगी ऑनलाइन क्लास
5वीं क्लास के तक स्कूल बंद रहेंगे पर बच्चों की ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। वहीं 6वीं से लेकर 12वीं क्लास के स्कूल वालों को विकल्प दिया गया है कि वह स्कूल को बंद कर ऑनलाइन क्लास शुरू कर सकते हैं।
पहले 4 तारीख तक बंद थे प्राइमरी स्कूल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 नवंबर को हवा प्रदूषण के कारण 4 नवंबर तक प्राइमरी स्कूल बंद करने का ऐलान किया था। जिसे आज शिक्षा मंत्री आतिशी ने बढ़ाकर 10 नवंबर तक कर दिया गया है।
400 पार पहुंचा AQI
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 410 तक पहुंच गया है। हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन हो रही है।
इन चीजों पर लगा बैन
दिल्ली सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में सरकारी निर्माण कार्यों और कंस्ट्रशन और डेमोलिशन पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। इसके अलावा BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल-4 वाहनों पर भी बैन लगा दिया है और CAQM ने निर्देश दिए हैं कि अगर सरकार जरूरी समझे तो 5 क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल जाने की बजाय ऑनलाइन क्लास के प्रावधान पर फैसला लें।