जालंधर में मौसम में आए बदलाव के कारण किसानों को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पहले बरसातें, फिर बाढ़ और अब फिर बरसात ने एक बार फिर से भारी नुकसान खेतों में खड़ी फसलों को किया है। फसलों की कटाई का समय है और जिले के मंडियों में धान की आमद काफी तेज हो गई है।
लेकिन अचानक हो रही बारिश के कारण मंडियों में पड़ी फसल भी खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। 2 दिन पहले हुई बारिश ने भी काफी नुकसान फसलों का किया था। वहीं आज सुबह से हो रही बारिश के कारण भी काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।