संगरूर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल खैहरा की चुनावी महासभा में हंगामा हो गया। दरअसल जब सुखपाल खैहरा लड्डा गांव में लोगों को संबोधन कर रहे थे तो इस दौरान महंत सिमरन गांव के सरपंच के खिलाफ खैहरा को शिकायत करने पहुंचे।
जैसे ही महंतो ने तालियां बजा सरपंच मिट्ठू का विरोध करना शुरू किया तो सरपंच मिट्ठू व उसके साथियों ने महंतों की पिटाई शुरू कर दी जिसके बाद चुनावी सभा झडप में बदल गई।
सरपंच ने हमारे साथ की लाखों की ठगी - महंत सिमरन
पटियाला की सिमरन महंत ने बताया कि गांव के सरपंच मिट्ठू ने उनके साथ लाखों की ठगी की है अर उससे वह काफी खफ़ा हैं। इसकी शिकायत करने वह आज खैहरा के पास पहुंचे थे की वह सरपंच को मुंह ना लगाए इसने हमारे साथ ठगी की है तो तैश में आकर सरपंच न उसके साथियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।
जूते-चप्पल मारे, गाड़ी भी तोड़ी
सिमरन महंत ने सरपंच पर आरोप लगाते कहा कि सरपंच व उसके साथियों ने उनकी पिटाई करते उनकी गाड़ी तोड़ दी औ कपड़े तक फाड़ डाले। हमने भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने गांव के सरपंच मिट्ठू खेडा व उसके साथियों पर पर्चा दर्ज कर कार्रवाई करने की सरकार व पुलिस ने गुहार गई है। सिमरन ने बताया कि पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है।