प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पाकिस्तानी प्रेमी वाले बयान पर अब जालंधर लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने पलटवार किया है। चन्नी ने कहा कि पीएम मोदी जिस कांग्रेस को पाकिस्तानी विरोधी बता रहे हैं, उसने ही पाकिस्तान के दो टुकड़े किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा देश के जवानों पर गर्व है।
कांग्रेस ने हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है
चन्नी ने कहा कि पाकिस्तान को कांग्रेस ने ही दो हिस्सों में तोड़ा है। जब-जब भी जरूरत पड़ी कांग्रेस की सरकार ने हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है और वह करते रहेंगे। मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे अपने देश के जवानों पर गर्व है। पंजाब ने हमेशा जवान दिए हैं जो देश की रक्षा करते हैं।
देश के जवानों पर राजनीति न हो
चन्नी ने आगे कहा कि यह मुद्दे राजनीतिक नहीं है। हमारे जवानों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आरक्षण के मुद्दे, महंगाई के मुद्दों सहित सावधान को बदलने को लेकर बात होनी चाहिए। हमारे जवान क्यों बेरोजगार हैं इस मुद्दे पर बात की जानी चाहिए। आज देश को जो आजादी मिली है उसे पर कांग्रेस हमेशा डटकर खड़ी रही है।
चन्नी के विवादित बयान पर पीएम मोदी ने कसा था तंज
आपको बता दें कि चन्नी के पुंछ हमले में शहीद हुए फौजी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने जवानों पर हुए हमले को बीजेपी का चुनावी स्टंट बताया था और कहा कि बीजेपी लाशों के साथ खेलती है। उनके इस बयान पर ही विवाद हुआ था। जिस पर बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस की आलोचना की थी। वहीं इस मामले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण के दौरान कांग्रेस को पाकिस्तानी प्रेमी बताया था।