लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का दौर थम नहीं रहा है। होशियारपुर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राकेश सोमन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पार्टी में शामिल करवाया। वहीं BSP को पंजाब में बड़ा झटका लगता दिख रहा है।
BSP ने होशियारपुर लोकसभा सीट से रियल स्टेट कारोबारी और समाजसेवी राकेश कुमार सोमन को प्रत्याशी घोषित किया था। राकेश के पिता तरसेम लाल मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस से बतौर डिप्टी डायरेक्टर रिटायर हैं।
आप के पूर्व विधायक ने कांग्रेस में की घर वापसी
वहीं आम आदमी पार्टी से सीनियर नेता व पूर्व विधायक जसवीर सिंह जस्सी खंगुड़ा ने भी कांग्रेस में घर वापसी की है। दिल्ली इंचार्ज देवेंद्र यादव ने पार्टी में उन्हें शामिल करवाया है। वह लोकसभा की टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे थे।
लोकसभा टिकट ना मिलने से थे नाराज
बता दें कि आप ने अपने लुधियाना से विधायक अशोक पप्पी को लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था। लोकसभा सीट लुधियाना से जस्सी बड़े दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने इस बार विधायक अशोक पाराशर पप्पी को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। जिसके बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।