सील की पिन्नियां बनाने वाली फैक्ट्री में होशियारपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. लखबीर सिंह के नेतृत्व में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापा मारा। जहा पिन्नियां बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली चाशनी में मरी हुई मक्खियां मिलीं। इसके साथ ही एक बाथरूम में गुड़ स्टॉक कर रखा गया था। डी.एच.ओ. ने बताया पिन्नियों के नाम पर लोगों को जहर परोसा जा रहा है।
वहीं जब डी.एच.ओ. ने फैक्ट्री मालिक से पूछा कि क्या हो रहा है तो वह जोर-जोर से रोने लगा और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। हालांकि खाद्य सुरक्षा टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी माल को सील कर दिया और गुड़ की चाशनी को नष्ट कर दिया।
रिपोर्ट आने के बाद होगी अगली कार्रवाई
डी.एच.ओ. ने कहा कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी।