दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होशियारपर से 10 किलोमीटर आनंदगढ़ में बुधवार को धम्म-धज विपश्यना योग केंद्र पहुंच चुके है। जहां वह 10 दिन 30 दिसंबर तक मेडिटेशन करेंगे। वहीं ईडी ने 21 दिसंबर को समन जारी कर पेश होने के लिए भी कहा था।
ED के समन पर फिर से नहीं हुए पेश
ईडी ने शराब नीति घोटाला मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। यह लगातार दूसरी बार है जब ईडी के समन पर अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में इस साल 16 अप्रैल को ईडी ने अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी।
केजरीवाल बुधवार शाम आदमपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। जिसके बाद हेलिकॉप्टर से वे सीएम भगवंत मान के साथ होशियारपुर के लिए रवाना हो गए। जहां वे धर्मशाला रोड पर जेसीटी चोहाल में पहुंचे। फॉरेस्ट विभाग के रेस्ट हाउस में सीएम मान के साथ कुछ समय बातचीत की। शाम तकरीबन 6 बजे केजरीवाल महिलांवाली गांव के पास आनंदगढ़ में धम्म धज विपश्यना योग केंद्र चले गए।
केजरीवाल ने पहले ही बुकिंग करवाई थी
होशियारपुर से 10 किलोमीटर के करीब महिलावाली गांव के साथ एक छोटा सा गांव अनंद गढ़ हैय। यहां खेतो के बीच यह मेडिटेशन सेंटर बना हुआ है। इस सेंटर में भर्ती होने के लिए पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ती है। केजरीवाल ने इस के लिए पहले ही बुकिंग करवाई हुई थी।