ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह अमृतसर में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करने पहुंचे। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बीच 13 से 15 सितंबर तक राज्य में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर आज अमृतसर में राज्य के पहले 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' का उद्घाटन किया।
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के गरीब लोगों को भी अच्छी शिक्षा मिलेगी
शिक्षा क्रांती की हुई शुरुआत
पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एजुकेशन को लेकर कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस के बाद से आज से शिक्षा क्रांति की शुरुआत हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि ये स्कूल स्लेबस और सुविधाओं को लेकर निजी अस्पतालों को टक्कर देगा। बता दें कि पंजाब में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सीएम भगवंत मान भी अपने बयान दे चुके हैं।
8 UPSC सेंटर खोले जाएंगे
बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान शिक्षा को लेकर सब इंस्पेक्टरों की नियुक्ति कार्यक्रम में बोल चुके हैं कि राज्य में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार किया जाएगा। इस समय पंजाब में मौजूदा पढ़ाई मात्र लेबर बनाने तक सीमित थी, लेकिन अब शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा रहा है। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब में UPSC के आठ सेंटर खोले जाएंगे।
देश में वन नेशन, वन एजुकेशन की जरूरत
वहीं शिक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन से आम जनता को क्या फायदा। देश में वन नेशन, वन एजुकेशन की जरूरत है, सबको एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए। जैसे अमीर के बच्चे, अंबानी के बच्चे, अडानी के बच्चों को शिक्षा मिलती है वैसे ही हमारे किसानों के बच्चों को भी शिक्षा मिलनी चाहिए।