आम आदमी पाार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पेश को लेकर बड़ी खबर है। द हिंदू अखबार की खबर के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों के हवाले से इस बात की संभावना जताई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ED के समक्ष पेश नहीं होंगे। वहीं इंडिया टुडे क रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल ने बताया है कि मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा और जो भी कानून के मुताबिक होगा वो किया जाएगा।
हालांकि, समन और पेशी को लेकर आप की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। केजरीवाल 18 जनवरी की दोपहर 12:00 बजे दिल्ली में शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके ठीक बाद भगवंत मान के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए गोवा रवाना हो जाएंगे। केजरीवाल और भगवंत मान तीन दिन तक गोवा में रुकेंगे।
केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED चार समन भेज चुकी है। पहला समन बीते साल 2 नवंबर दूसरा 21 दिसंबर और फिर 3 जनवरी को भेजा गया था। अब उन्हें 18 जनवरी को बुलाया गया था। अब तक इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके बाद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अफवाहें उड़ीं थीं। आप का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा झूठे आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है।
केजरीवाल ने अपनी पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव और 12वीं नेशनल काउंसिल की बैठक में बयान दिया था कि जनता की भलाई के लिए उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि अगर आप बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और गरीबों का मुफ्त में इलाज कराने की बात करेंगे तो जेल जाना ही पड़ेगा और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा।