ख़बरिस्तान नेटवर्क,होशियारपुर : पंजाब के अलग-अलग जिलों में रविवार से शुरू बारिश का सिलसिला आज भी जारी है, जिसके कारण सड़कों पर काफ़ी पानी भर गया है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जहां टांडा धूता रोड और गांव ख्याला बुलंदा रोड पर चोअ उफान पर आने के कारण रास्ता बंद हो गया। वहीं पानी के बहाव के कारण कार पानी में चली गई।
इसके बाद बाबा दीप सिंह सेवा दल गढ़दीवाला के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी की टीम, बाग सिंह बैरमपुर और लोगों ने मदद कर कार सवारों और कार को ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं आपको बता दें की पंजाब के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ घंटों तक यहां बारिश होती रहेगी। बता दे की बरनाला, संगरूर और मानसा को छोड़कर पूरे राज्य में 25 से 50 फीसदी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से पंजाब के होशियारपुर, कपूरथला, गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में रात से ही रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसके साथ ही पंजाब के जिलों में बारिश के बाद न्यूनतम (minimum) तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही अगर पूरे दिन बारिश होती रही तो अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।