भजन गायक कन्हैया मित्तल ने क्रिश्चियन समुदाय पर दिए विवादित बयान पर अब वीडियो जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी नहीं कि पंजाब में चर्च नहीं बनना चाहिए। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, सभी धर्म एक जैसे हैं। मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश न करें।
मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें
कन्हैया मित्तल ने कहा कि 4 मई को लुधियाना में जागरण था, जहां मैंने कहा कि पंजाब में ज्यादा से ज्यादा मंदिर बनने चाहिए, गुरुद्वारा साहिब बनने चाहिए, लेकिन मैंने कहीं नहीं कहा कि यहां चर्च नहीं बनने चाहिए। मेरी बातों को तरोड़-मरोड़ कर दुनिया के सामने पेश न करें, अगर किसी को मेरे बयानों से ठेस पहुंची है तो मैं उनके साथ खड़ा हूं।
मेरा भी परिवार है, इससे तकलीफ होती है
कन्हैया मित्तल ने आगे कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, सभी धर्म एक जैसे हैं। मेरे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें, क्योंकि मैं भी आपके जैसा ही आम इंसान हूं और मेरा भी परिवार है। इन चीजों से कहीं न कहीं तकलीफ होती है। हम सब मिलकर एक हंसता खेलता पंजाब बनाएं।
राजा वड़िंग भी विवादित बयान पर जता चुके हैं असहमति
राजा वड़िंग ने कहा कि विवादित बयान से मैं सहमत नहीं। क्रिश्चियन समुदाय को हम बहुत प्यार करते हैं। ह्यूमैनिटी में उनका बहुत योगदान है। समाज की बेहतरी के लिए और कई नेक काम क्रिश्चियन समुदाय करता है। किसी व्यक्ति विशेष की तरफ से ऐसी बात कह देना राजा वड़िंग पर असर नहीं पड़ता है। क्योंकि कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है। हम हर भाईचारे के साथ हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल लुधियाना में 4 मई को कन्हैया मित्तल के एक धार्मिक प्रोग्राम के दौरान भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू और कांग्रेस उम्मीदवार राजा वड़िंग मौजूद थे। इस दौरान कन्हैया मित्तल ने कहा था कि पंजाब में ज्यादा से ज्यादा मंदिर बने, गुरुद्वारे बने पर यहां पर चर्च बनने की जगह नहीं है। इसी बयान को लेकर क्रिश्चियन समुदाय ने अपनी आपत्ति जताई थी और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।