लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का गांवों में विरोध हो रहा है। यहां तक कि किसानों ने गांवों में भाजपा के बूथ न लगने की भी चेतावनी दी। किसानों के इस बर्ताव से बिट्टू काफी परेशान हैं और सोशल मीडिया पर आकर उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है।
गांवों में ग्रांट दीं, फिर भी विरोध
बिट्टू ने लाइव आकर कहा कि वह हमेशा से ही किसानों के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने हर गांव को ग्रांटें दीं है और कभी भी किसी गांव के किसान पर झूठा केस दर्ज नहीं करवाया है। पर बावजूद इसके किसान विरोध कर रहे हैं। किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर मुझे एक बार मिलना चाहिए।
बच्चों का जन्मदिन किसानों के साथ मनाया
बिट्टू ने अपनी वीडियो में कहा कि किसान आंदोलन के समय वह पूरा साल फुटपाथ पर तंबू लगाकर बैठे रहे हैं। अपने बच्चों का जन्म दिवस तक उन्होंने वहीं केक काट कर मनाया। किसान आंदोलन में मेरी तरफ से दिए गए सहयोग को देखकर ही किसान इसका मूल्य वापिस कर दें। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने किसानों का हाल जाना और न ही उस समय की मौजूदा सरकार ने किसानों का साथ दिया।
भाजपा में गांवों के विकास के लिए गया
बिट्टू ने आगे कह कि भाजपा में वह सिर्फ ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए गए है। अकेले प्रधानमंत्री मोदी ही है जो पंजाब के ग्रामीण इलाकों में विकास करना सकते हैं। आज यूपी और बिहार जैसे राज्य भी तरक्की की राह पर मोदी ने ला दिए है। करतार पुर कारीडोर का रास्ता भी नरेन्द्र मोदी ने खुलवाया।