जालंधर में दिल्ली,जम्मू नेशनल हाईवे तीसरे दिन भी बंद है। धन्नोवाली फाटक के पास किसान गन्ने के रेट बढ़ाने की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। किसान धन्नोवाली फाटक पर रेलवे ट्रेक जाम कर दिया है क्योंकि अभी तक किसानों की मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मीटिंग नहीं हो पाई है।
12 बजे ट्रैक बंद करने की चेतावनी
वीरवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने चेतावनी दी थी। जिसके बाद अब रेलवे ट्रैक बंद कर दिया है। औ कहा है कि जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी अगर किसी को दिक्कत परेशानी आती है और कोई अनहोनी होती है तो उसका खामियाजा भी पंजाब सरकार को ही भुगतना पड़ेगा। वही कुछ किसानों ने रेलवे ट्रैक को बंद करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के सदस्य कश्मीर सिंह राजेवाल और सतनाम सिंह ने कहा बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीन बार मीटिंग का समय रखा पहले 10 बजे फिर दोपहर 12 बजे उसके बाद 4 बजे आखिर में मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग नहीं हो पाई जिसे लेकर किसानों में रोष है।
सीएम मान का आया ट्वीट
किसानों ने CM के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने हमसे कहा था कि हमारे मंत्रियों के घरों और ऑफिसों के बाहर धरना लगाया जाए, हाईवे पर नहीं। किसानों ने मांगों को लेकर मंत्रियों के घरों के बाहर भी धरना लगाया। मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके चलते मजबूरन हाईवे जाम करना पड़ा।
पुलिस ने रूट प्लान किया जारी
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रूट डायवर्जन को लेकर जारी रूट प्लान के हिसाब से ही व्हीकल को डायवर्ट किया जा रहा है। क्योंकि हाईवे पूरी तरह से ब्लॉक है और इस समय हैवी व्हीकल सर्विस रोड और हाईवे के बीचो बीच खड़े हैं, जिसे लेकर आम जनता भी काफी परेशान है। हाईवे जाम होने से शहर में भी ट्रैफिक का बुरा हाल है।