पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात के बाद जालंधर में किसानों ने धरना खत्म करने का ऐलान किया है। सीएम ने किसानों को आश्वासन दिया है कि पूरे भारत में गन्ने का सबसे ज्यादा रेट दिया जाएगा।
सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा- किसानों ने हाईवे जल्द खोलने की बात कही है। चंडीगढ़ से जालंधर पहुंचे किसान नेताओं ने भाषण दिया। पहले कुछ किसान नेताओं के बीच विवाद भी हुआ। मगर फिर धरना खत्म करने पर सहमति बनाई गई।
हाईवे से उठा रहे हैं धरना
फिलहाल जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे अभी जाम है। मीटिंग का आश्वासन मिलने के बाद ही सुबह किसानों ने रेलवे ट्रैक खोला था। इसके साथ देर रात से सर्विस लेन खोली हुई है। जिससे वाहन गुजर रहे हैं। सीएम मान ने कहा था कि किसानों ने सरकार को आश्वासन दिया है कि आगे से वह रेलवे ट्रैक और हाईवे भी जाम नहीं करेंगे।
कल मिल मालिकों से मीटिंग करेगी सरकार
सीएम मान ने कहा कि किसानों के साथ सहमति बनने के बाद हमने चीनी मिल मालिकों को मीटिंग के लिए बुलाया है। सरकार शनिवार को मिल मालिकों के साथ मीटिंग करेगी और फंसे हुए पैसों किसानों को लौटाया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि किसानों से कहा गया है कि उन्हें अगर कोई दिक्कत होती है तो वह किसान भवन में आकर अधिकारियों से मीटिंग करें, हम उसका हल निकालेंगे।