केंद्र सरकार के खिलाफ किसान अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर क्षेत्रों एवं हाईवे के पास इकट्ठा हो प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए जबरदस्त बैरिकेडिंग की है। लोगों के लिए चंडीगढ़-दिल्ली के बीच यात्रा में बेहद परेशानी आ रही है। वहीं शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोहाली से चंडीगढ़-दिल्ली जाने वाले यात्रियों की टिकट में भारी बढ़ोतरी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि टिकट का रेट सामान्य रेट के हिस्साब से पांच गुणा हो गया है। चंडीगढ़ से दिल्ली की एयर टिकट और दिल्ली से चंडीगढ़ की टिकट पहले जहां 3 हजार रुपए होती थी वहीं 13 फरवरी को यह 9,104 से 17,021 रुपए हो गई।
तीन दिनों के लिए रहने वाली है बढ़ोतरी
जानकारी मुताबिक टिकट में यह भारी बढ़ोतरी आने वाले तीन दिन के लिए रहने वाली है और 21 फरवरी को यह अपने सामान्य रेट 3,018 पर आएगी। वहीं दिल्ली से जुड़ी फ्लाइट्स की टिकटों में कमी भी देखने को मिल रही है। बता दें कि एयरपोर्ट पर दिल्ली से जुड़ी कुल 9 फ्लाइट्स हैं। एयरपोर्ट पर एक एयरलाइंस चंडीगढ़-दिल्ली रूट पर बीती 12 फरवरी समेत 13 और 14 को दो ज्यादा फ्लाइट भी उड़ा रही है।
ट्रेनें भी पूरी तरह फूल
आपको बता दें कि जिन लोगों को चंडीगढ़ से किसी जरूरी काम से बाहर जाना है और यात्रा में देरी नहीं कर सकते वह महंगी टिकटें भी खरीदने को मजबूर है। 13 फरवरी को दिल्ली चलो मोर्चे के चलते शंभू बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। लोगों को हाईवेज पर काफी दिक्कत पैदा हो रही है। पुलिस ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बॉर्डर के पास सड़कों पर बैरिकेडिंग की हुई है। वहीं दिल्ली को जाने वाली ट्रेन भी पूरी तरह से फुल हैं।
धारा 144 लागू की गई है
दिल्ली में अगले एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। बॉर्डर पर नुकीले कील वाले बैरिकेड्स लगाए गए हैं। नियमों की अनदेखी करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।