पंजाब और हरियाणा के किसान मोहाली में आज धरना देने जा रहे हैं। किसान चंडीगढ़ में तीन दिन(28 नवंबर) तक धरना देंगे। सुबह चंडीगढ़ के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। मोहाली में धरना दे रहे किसानों ने फिलहाल चंडीगढ़ कूच करने का फैसला टाल दिया है।
सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
किसान केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस ने किसानों को बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी कर ली है। पुलिस ने मोहाली और पंचकुला से आने वाली सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी किसान संगठन को शहर में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। किसानों ने चंडीगढ़ को घेरने का भी ऐलान किया है।
किसानों के आंदोलन को लेकर पंचकुला पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी जारी की है। इसमें उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला दिया है और कहा है कि बिना अनुमति के प्रदर्शनकारी पंचकुला के अंदर या बाहर वाहनों की आवाजाही को बाधित नहीं कर सकते हैं।
रूट भी किए डायवर्ट
मोहाली से आने वाले किसानों को चंडीगढ़ के बॉर्डर गांव फैदा में रोका जाएगा। पुलिस की ओर से यहां बैरिकेडिंग की गई है। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली पुलिस से कई दौर की बातचीत भी की है। इस बॉर्डर से आम लोगों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है।