अमृतसर के तरनतारन रोड पर एक सैलर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में शोर-शराबा मच गया। आग इतनी तेजी से फैली की शैलर के अंदर पड़ा सामान जलकर खाक हो गया। लोगों को मुताबिक शैलर में आग लगने से करीब 2 से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
इलाके के लोगों ने बताया कि हमें जैसे ही पता लगा कि शैलर में आग लगी है, हमने इसकी जानकारी शैलर के मालिक और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक काफी सामान जलकर खाक हो चुका था।
2 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
सैलर मालिक ने बताया कि आग लगने के कारण उसका करीब 2 से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। यह आग कैसे लगी फिलहाल इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।
साढ़े 4 बजे लगी आग
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि 4 बजकर 35 मिनट पर हमें आग लगने की जानकारी मिली। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग पर काफी ज्यादा फैल चुकी थी। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।