देश में लोकसभा चुनाव चल रहे है। वहीं पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से बुधवार को पहला नामंकन पत्र भरा गया। यह नामांकन पत्र नीटू शटरां वाले ने भरा है। जो अक्सर अपनी कॉमेडी को लेकर चर्चा में रहते है। नीटू आज डीसी ऑफिस में अपने बच्चों और पत्नी के साथ नामांकन भरने के लिए पहुंचे थे।
वहीं उन्होंने कहा कि अगर मैं एमपी बन गया तो पहले दिन से ही विकास शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि एक मौका मुझे भी देकर देखें। नीटू ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब, मजदूरी, किसानों के लिए है। किसी एमपी ने कोई काम नहीं किया। बता दें कि नीटू यह 6 वां चुनाव लड़ने जा रहे है।
वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहे चुनाव
नीटू कई बार ऐलान कर चुके है कि वह जालंधर और वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। वहीं नीटू ने कहा कि उनकी पत्नी अमृतसर से और भाभी चुम्मे वाली लुधियाना से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। नीटू शटरां वाला ने ये भी कहा कि इतने सालों से कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा के नेताओं को जीता रहे हो। इस बार एक मौका मुझे भी दिया जाए।
इस दौरान नीटू ने कहा कि वह भगवान में विश्वास रखता है और उसके मन में कोई शैतान नहीं है। नीटू शटरां वाला ने आगे बताया कि अमृतसर, जालंधर, वाराणसी व लुधियाना से उनकी सीटें पक्की हैं। अमृतसर में दूसरी बार पहुंचे नीटू ने बिना नाम लिए हुए कहा यहां का एक बड़ा नेता बहुत गाली निकालता है और एमपी का चुनाव लड़ना चाहता है। इसका वह खुलकर विरोध करेंगे। वहीं नीटू ने कहा कि हंसराज हंस के खिलाफ पप्पू चाय वाला को खड़ा कर रहे हैं और वह उसे हराकर दिखाएंगे।
हम अपने मुद्दे नहीं बताएंगे
उन्होंने आगे कहा कि वह मुद्दे नहीं बताएंगे, जिस पर चुनाव लड़ना है। बड़े नेता पैसे लेते हैं और दलबदल लेतें हैं। मैंने चुनाव चिन्हों की घोषणा नहीं की है। पिछली बार 4599 वोट आए थें, मैनें तो किसी को शराब बांटी और न ही नशा बांटा था।