गुड मॉर्निंग जी।
आज पूरे देश में मनाई जा रही है होली
भारत सरकार ने की Digital Strike
भारत सरकार ने इंटरनेट पर फ्रॉड को देखते हुए एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक कर दी है। भारत सरकार ने साइबर क्राइम में शामिल 83,668 वॉट्सऐप अकाउंट्स बंद कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान ने ट्रेन हाईजैक के सभी बंधकों को छुड़ाया
पाकिस्तान सेना ने ट्रेन हाईजैक के खत्म होने का दावा किया है। पाक सेना ने कहा कि बुधवार रात साढ़े 9 बजे तक इस ऑपरेशन को सफल किया गया। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर के रिहायशी इलाके में हुआ गैस रिसाव
जालंधर के आनंद नगर में बर्फ की फैक्ट्री से गैस रिसाव होने की घटना सामने आई है। फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ, जिसके बाद इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। पढ़ें पूरी खबर
केंद्र ने पंजाब को गंभीर बीमारी के लिए किया अलर्ट
केंद्र सरकार ने पंजाब को बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट किया है। सरकार ने मत्सय पालन, पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में पुलिस इन इलाकों में पहुंची रेड करने
जालंधर पुलिस शहर में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में फिर एक बार शहर के 2 इलाके धनकियां मोहल्ला और बलदेव नगर में रेड की गई। पढ़ें पूरी खबर
मोहाली में डेढ़ करोड़ रुपए के ई-चालान काटे गए
मोहाली में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों ई-चालान होना शुरू हो चुका है। दरअसल सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए मोहाली में सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमैंट सिस्टम शुरू किया चुका है। पढ़ें पूरी खबर
26 मार्च को पेश होगा पंजाब का बजट
पंजाब में 21 मार्च से लेकर 28 मार्च तक बजट सेशन चलेगा। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कैबिनेट की मीटिंग होने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार इस बार 26 मार्च को बजट पेश करेगी। पढ़ें पूरी खबर
काका ने भी पिंकी धालीवाल पर लगाए आरोप
सिंगर काका ने पिंकी धालीवल व गुरकरन धालीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात, संपत्ति का दुरुपयोग, जालसाजी जबरन वसूली और कॉपीराइट अधिनियम और आईटी अधिनियम के उल्लंघन सहित कई आपराधिक मामले दर्ज करवाएं हैं। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में बस कर्मियों ने किया प्रदर्शन
जालंधर बस स्टैंड पर सरकारी बस के कच्चे कर्मियों ने एक बार फिर से प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते आज कर्मियों द्वारा गेट रैली की गई। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में 5 भाइयों पर हमला
लुधियाना के हुंदल चौक में 5 भाइयों पर करीब 10 से 12 लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सड़क पर बाइक पार्क करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
14 मार्च 2025 को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि पर उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र और शुला योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12:06−12:53 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 11:01−12:30 मिनट तक है। चंद्रमा सिंह राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। विरोधी सतर्क रहेंगे, लेकिन आप उन्हें आसानी से मात दे सकेंगे। आपने यदि किसी नई सम्पत्ति की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने वाहनों का प्रयोग सावधानी से करना होगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए पद-प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको किसी से कोई बात सोच-विचार करके कहनी होगी। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएंगे। आप निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद करेंगे। आप अपने भाइयों से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत करेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छे रहेगी। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं दूर होंगी। आपको किसी भी कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना मे अच्छा रहने वाला है। आप छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपने कामों में अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। आपको इधर-उधर की बातों करने से बचना होगा। आपका कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी।
कन्या (Virgo)
आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपके घर में उलझनें और तनाव रहने से आप परेशान रहेंगे। जो विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में कमजोर है, उन्हें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी वह पढ़ाई में प्रदर्शन करेंगे।
तुला (Libra)
आज आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। विधार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप किसी नए वाहन को खरीदने की योजना बना सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आप किसी के प्रति मन में ईर्ष्या की भावना ना रखें। आपको अपने रुके हुए धन के मिलने के प्रयासों में तेजी लानी होगी और कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने कामों से लोगों को खुश रखेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। प्राइवेट नौकरी में कार्यरत लोगों को दूसरी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप दोस्तों के साथ कुछ मनोरंजन भरे पल व्यतीत करेंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए खर्चा से भरा रहने वाला है। जीवनसाथी को आप कहीं शॉपिंग आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आयात-निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोग अपने बिजनेस को भी विदेशों तक ले जाने की कोशिश करेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। संतान को यदि आप किसी नये कोर्स में दाखिला दिलाने की सोच रहे थे, तो वह आप दिला सकते हैं। रोजगार की दिशा में चल रहे प्रयास सफल होंगे। आपका किसी नयी संपत्ति को खरीदने व बेचने का सपना पूरा होगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आप अपने घर की सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी पर अच्छा धन व्यय करेंगे। आपके रुके हुए काम पूरे होने से खुशी होगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।