Whatsapp आज से एप्पल, सैमसंग, एल.जी और सोनी के कई फोन में काम करना बंद कर देगा। लिस्ट में बड़ी कंपनियों के 18 स्मार्टफोन में हैं जो पुराने ओपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। Whatsapp अब एंड्रॉयड सिस्टम के 5.0 वर्जन और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा।
जबकि एप्पल के IOS 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा KaiOS 2.5.0 और उससे ऊपर वाले फोन पर भी चल सकेगा, जिनमें जियोफोन और जियोफोन 2 शामिल हैं।
इन फोन में नहीं चलेगा Whatsapp
- नेक्सस 7 (एंड्रॉइड 4.2 पर अपग्रेड करने योग्य)
- सैमसंग गैलेक्सी नोट 2
- HTC वन
- सोनी एक्सपीरिया Z
- LG ऑप्टिमस G प्रो
- सैमसंग गैलेक्सी S2
- सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस
- HTC सेंसेशन
- मोटोरोला ड्रॉयड रेजर
- सोनी एक्सपीरिया एस2
- मोटोरोला जूम
- सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1
- आसुस आई पैड ट्रांसफॉर्मर
- एसर आईकोनिया टैब A5003
- सैमसंग गैलेक्सी S
- HTC डिजायर HD
- LG ऑप्टिमस 2X
- सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क3
Whatsapp भेजेगा नोटिफिकेशन
अपना सपोर्ट समाप्त करने से पहले, वॉट्सऐप यूजर्स को पहले एक नोटिफिकेशन भेजेगा, जिसमें सूचित किया जाएगा कि डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अब सपोर्टेड नहीं करेगा। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए एक रिमाइंडर भी भेजा जाएगा।