WhatsApp पर एक नया फीचर आया है जो आपके अकाउंट को और भी सुरक्षित कर देगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने Whatsapp अकाउंट में लॉग इन करते समय बेहतर सुविधा मिलेगी और उनकी निजता भी बनी रहेगी। पासवर्ड या दो वैरिफिकेशन मैसेज की आवश्यकता के बिना, यूजर अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन के जरिए अपने Whatsapp लॉग इन कर सकेंगे।
यह फीचर कॉलिंग के दौरान यूजर के लोकेशन में अनऑर्थराइज्ड एक्सेस और जासूसी जैसे थ्रेट को ब्लॉक करेगा। इसके अलावा हैकर के लिए कॉल के दौरान यूजर्स की लोकेशन पता लगाना मुश्किल हो जाएगा।
इस तरह करें फीचर को एक्टिवेट
- इसके बाद एजुकेशनल पॉपअप पर जाएं जो बताता है कि पास की कैसे काम करती है।
- Continue पर क्लिक करें।
- आपको Google पासवर्ड मैनेजर से एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे एक व्हाट्सएप pass Key सेट करने का अनुरोध किया जाएगा।
- अपने फोन पर स्क्रीन लॉक सुविधा का उपयोग कर लॉग इन करने के लिएContinue और फिर स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें चुनें।
- अब आप अपने संदर्भ के लिए अपना व्हाट्सएप pass Key देख सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पासकी एक नए प्रकार का लॉगिन क्रेडेंशियल है जो पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित और उपयोग में आसान है। फिलहाल Whatsapp के इस नए फीचर को सभी मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है।