यूजर्स के पसंदीदा चैटिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) में यूजर के लॉक चैट्स को अब हर कोई नहीं देख सकेगा। नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने हाल में वॉट्सऐप बीटा ऐंड्रॉयड के 2.23.21.9 अपडेट की जानकारी दी थी।
जिसके मुताबिक वॉट्सऐप एक सीक्रेट कोड क्रिएशन फीचर पर काम कर रहा है। यूजर अपने प्रोटेक्टेड चैट फोल्डर को पासवर्ड लगा सकेंगे। फीचर वॉट्सऐप से लिंक यूजर के दूसरे डिवाइस पर भी काम करेगा। नए अपडेट में WABetaInfo को वॉट्सऐप के नए फीचर का पता चला है। अब नए लेटेस्ट फीचर की मदद से यूजर चैट लिस्ट में लॉक्ड चैट को हाइड कर सकते हैं।
WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें आप एक नया ऑप्शन है। ये ऑप्शन यूजर को लॉक की गई चैट्स को हाइड करने की सुविधा देगा। अभी की बात करें तो लॉक चैट्स की लिस्ट को ऐक्सेस करने का एंट्री पॉइंट चैट लिस्ट में दिखता है।
इससे कोई भी आपके लॉक्ड कन्वर्सेशन को ऐक्सेस कर सकता है। अब यूजर लॉक चैट के एंट्री पॉइंट को हटा सकेंगे और इसका केवल सर्च बार में सीक्रेट कोड डाल कर ही ऐक्सेस होगा।
जल्द रोलआउट होगा फीचर
अगर आपके फोन को कोई यूज करता है, तो वॉट्सऐप का यह फीचर आपके लिए बहुत काम का है। इस फीचर को इनेबल रखने पर कोई यह जान ही नहीं पाएगा कि वॉट्सऐप में लॉक चैट भी मौजूद हैं। वॉट्सऐप इस पर अभी काम कर रहा है। जल्द येग्लोबल यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।