Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप का यूज भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में किया जा रहा है। मेटा के इस एप के यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए और धांसू फीचर पेश करता रहता है। हाल ही में हमने व्हाट्सएप देखा की एंड्रायड और आईओएस दोनों ऐप में UI में कई बड़े बदलाव किए हैं। बात करें नए आइकन की या नए कलर की, व्हाट्सएप का लुक आज काफी बदल गया है।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में मल्टी-अकाउंट सपोर्ट और चैनल जैसे नए फीचर्स भी पेश किए हैं। इन सभी के साथ ये व्हाट्सएप के लिए एक बड़ा अपडेट रहा है।
सिर्फ iOS यूजर्स के लिए फीचर
अब एक न्यू WABetaInfo रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि ऐप iOS यूजर्स के लिए ऐप के थीम कलर बदलने का ऑप्शन पेश करने पर काम कर रहा है। इस वक्त ऐप में कोई भी थीम चेंज का ऑप्शन नहीं है अभी केवल आप व्हाट्सएप पर डार्क या लाइट मोड में ही इसे यूज कर सकते हैं। हालांकि अपडेट के बाद आप प्राइमरी ग्रीन कलर को बदल सकेंगे जो व्हाट्सएप ब्रांडिंग का हिस्सा है।
स्क्रीनशॉट भी आया सामने
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सएप एक नए “ऐप कलर” फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को ऐप की अपीयरेंस पर पूरा कंट्रोल देगा। इस फीचर को सबसे पहले iOS बीटा वर्जन 24.1.10.70 में स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के साथ इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कंपनी ऐप में अभी के लिए पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन दे रहा है।
थीम पूरे ऐप पर होगी एप्लीकेबल
इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि कलर थीम पूरे ऐप पर एप्लीकेबल होगी, जैसा कि Unread Message इंडिकेटर के साथ-साथ मैसेज रिसीव होने के समय में भी दिखाई देगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सएप यूजर्स को चैट विंडो में बबल का कलर बदलने की भी सुविधा दे सकता है। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और iOS बीटा ऐप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।