Now you can watch videos in picture mode on WhatsApp : वॉट्सऐप एक नये फीचर पर काम कर रही है, जिसमें वीडियो को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में देखा जा सकेगा। फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है। WABetanfo ने बताया है कि यूजर्स जल्द ही चैट में डायरेक्टली शेयर किए गए वीडियो को अलग-अलग पिक्चर में देख सकेंगे। इसमें यूजर्स वॉट्सऐप का यूज करते समय फ्लोटिंग विंडो में वीडियो देख पाएंगे।
पिक्चर फीचर का अपकमिंग वर्जन
इससे पहले वॉट्सऐप का यूज करते समय यूजर शेयर किए गए किसी वीडियो पर क्लिक करते थे तो वह फुल स्क्रीन में खुल जाता था, जिससे यूजर ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। पिक्चर इन पिक्चर फीचर का अपकमिंग वर्जन यूजर को अलग एक्सपीरियंस देने वाला है।
वीडियो देखकर बातचीत कर पाएंगे
आसान शब्दों में कहें तो आप वीडियो देखते हुए चैट पर बातचीत भी कर पाएंगे और एक ऐप से दूसरे ऐप पर भी स्विच कर पाएंगे। इस फीचर को iOS 24.7.10.73 अपडेट में देखा गया है, जो टेस्टफ्लाइट ऐप पर उपलब्ध है। यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।