WhatsApp ने भारत में एक महीने में लगभग 72 लाख अकाउंट बैन किए हैं। ये सभी WhatsApp अकाउंट पॉलिसी उल्लंघन करने को लेकर किए गए हैं। ये सभी अकाउंट पिछले साल नवंबर के महीने में किए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अब पेश की गई है।
शिकायत मिलने के बाद लिया एक्शन
WhatsApp ने नवंबर महीने में 71 लाख 96 हजार अकाउंट बैन किए हैं। इसमें से 19 लाख 54 हजार अकाउंट को तो शिकायत मिलने से पहले ही बैन कर दिया गया था। नवंबर 2023 में व्हाट्सएप को 8,841 शिकायतें मिली थीं जिनमें से छह पर उसने कार्रवाई की।
GAC ने भी WhatsApp को भेजी थी शिकायत
भारत में सभी सोशलम मीडिया साइट्स पर नजर रखने वाली GAC (ग्रिवांस एपिलेट कमेटी) ने भी WhatsApp को 8 शिकायतें भेजी थी। जिसके जवाब में कंपनी को यह एक्शन लेना पड़ा।
WhatsApp सिक्योरिटी फीचर्स पर दे रहा ध्यान
आपको बता दें कि WhatsApp लगातार प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर ध्यान दे रहा है। पिछले साल कंपनी ने कई सारे प्राइवेसी फीचर पेश किए जिनमें म्यूट अननॉन नंबर, चैट लॉक और पर्सनल चैट लॉक आदि शामिल हैं।