व्हाट्सएप पर जल्द ही आपको वॉयस नोट्स को टेक्सट में बदलने की सुविधा मिल सकती है। ताकि आप वॉयस नोट को प्ले किए बिना उसे पढ़ सकेंगे। यह फीचर शुरुआत में iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा बाद में कंपनी इसे एंंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी पेश कर सकती है।
WA बीटा इन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ने हाल ही में एक फीचर पेश किया है। यह उन यूजर्स केलिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। जो लोग ये जानना चाहते हैं कि वॉयस नोट के अंदर क्या हो सकती है। लेकिन वह वॉइस नोट को प्ले नहीं करना चाहते उन यूजर्स के लिए ये जबरदस्त फीचर होने वाला है।
अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार भी व्हाट्सएप पर आपको कभी-कभी वॉइस नोट भेज देते हैं। घर पर तो ठीक है लेकिन जब हम ऑफिस में होते हैं या कहीं मीटिंग में होते हैं तो ऐसे में ये परेशान कर देने वाला मैसेज बन जाता है। खैर व्हाट्सएप अब आपकी इस समय को दूर करने जा रहा है और जल्द ही एक जबरदस्त फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है।
पहले iPhone पर आएगा फीचर
जानकारी मुताबिक कहा गया है कि iOS पर इस फीचर की सफलता के बाद, व्हाट्सएप Android यूजर्स के लिए इसकी टेस्टिंग शुरू करेगा, जो अपने विविध उपयोगकर्ता आधार में समावेशिता और सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का संकेत देता है।
Pin कर सकेंगे ज्यादा चैट्स
इसके अलावा कंपनी इन दिनों एक और कमाल के फीचर पर काम कर रही है जहां आप जल्द ही 3 से ज्यादा चैट्स को पिन कर सकेंगे। ये फीचर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा जो बहुत सारे ग्रुप्स के साथ जुड़े हुए हैं। अभी आप प्लेटफार्म पर सिर्फ तीन ही लोगों की चैट्स को पिन कर सकते हैं लेकिन ये अपडेट रोल आउट होने के बाद आप 5 या उससे ज्यादा लोगों को पिन कर सकेंगे।