व्हाट्सएप का यूज तो आज हर व्यक्ति कर रहा है। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए नए नए फीचर पेश करती रहती है। कंपनी अब नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। इसमें यूजरनेम से लेकर पासवर्ड रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स आने वाले है। आइए ऐसे ही व्हाट्सएप के कुछ नए अपकमिंग फीचर्स के बारे में जानते हैं। फिलहाल ये फीचर iOS यूजर्स के लिए होगा।
WhatsApp Username
यह फीचर यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अकाउंट के लिए यूजरनेम सेट करने की सुविधा देगा। इसके बाद आप फोन नंबर शेयर करने के बजाय, प्लेटफ़ॉर्म पर अन्य लोगों से जुड़ने के लिए इन यूजरनेम को यूज कर पाएंगे। इससे प्राइवेसी बढ़ नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगी और कांटेक्ट जोड़ना आसान हो जाएगा। खास बात यह है कि इस फीचर के आने से किसी पब्लिक ग्रुप में भी आपका नंबर सेफ रहेगा।
Password Reminder
अकाउंट की सिक्योरिटी बेहतर करने के लिए व्हाट्सएप एक पासवर्ड रिमाइंडर फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है। यह फीचर समय-समय पर यूजर्स को अपने पासवर्ड एंटर करने को कहेगा। इससे यह मदद मिलेगी कि यूजर अपने पासवर्ड याद रखें और पासवर्ड भूल जाने के कारण अकाउंट लॉक होने का खतरा भी कम हो जाएगा।
Language and Message Draft Filter
यह फीचर यूजर्स को लैंग्वेज और ड्राफ्ट मैसेज को फ़िल्टर करने की सुविधा देगा। इसके जरिए आप messages को Organize और प्रिऑरिटीज़ पर रख सकते हैं। फ़िलहाल इस फीचर को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और कंपनी इसे कब तक पेश करेगी इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।
Share Status On Instagram
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट को सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर कर पाएंगे। यह क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म शेयरिंग फीचर दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर लगातार ऑनलाइन अपीयरेंस बनाए रखने में काफी मदद करेगा। यह उन लोगों के लिए समय बचाने वाला फीचर है जो रेगुलर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम दोनों का यूज करते हैं।
Music Share
यह फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक शेयर करने की सुविधा देगा। यह फीचर आपके कालिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देगा। इस फीचर के साथ आप कोई पसंदीदा गाना शेयर करना हो या किसी वर्चुअल इवेंट के दौरान बैकग्राउंड म्यूजिक बजाना हो, या किसी म्यूजिक प्रोजेक्ट पर कोलैबोरेशन करना हो, यह फीचर कम्युनिकेशन और कनेक्शन के लिए बेस्ट होने वाला है।