पिछले कुछ सालों में देश की राजधानी दिल्ली में एनवायरमेंट को देखते हुए ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ाया गया है। जिसमें राजधानी में 350 इलेक्ट्रिक बसों को जोड़ा गया है। इसके साथ दिल्ली में लगभग 1,650 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं। देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में हैं। दुनिया में यह इलेक्ट्रिक बसों में तीसरा सबसे बड़ा शहर बन गया है। चीन में सबसे ज्यादा 421, 000 बसें इलेक्ट्रिक चल रही है। यूरोपीयन कंट्री नीदरलैंड भी इलेक्ट्रिक बसों वाली जगह।
GPS, CCTV और पैनिक बटन जैसे सेफ्टी फीचर्स
दिल्ली में नई इलेक्ट्रिक बसों में से 300 को क्लस्टर बसों और बाकी को दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के तहत चलाया जाएगा। बता दें कि इन लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई JBM ने की है। इनकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 250 किलोमीटर की है। इन बसों में GPS, CCTV और पैनिक बटन जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।
पॉल्यूशन पर कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण होंगी
केंद्र सरकार की FAME-II स्कीम के तहत इन बसों को उपलब्ध कराया गया है। दिल्ली के उप राज्यपाल, VK Saxena ने कहा कि दिल्ली में पॉल्यूशन पर कंट्रोल करने में ये इलेक्ट्रिक बसें महत्वपूर्ण होंगी। हमारी कोशिश CNG बसों को इलेक्ट्रिक बसों के साथ बदलने की है।
जानकारी मुताबिक, पिछले चार सालों में इलेक्ट्रिक बसों ने लगभग 5.8 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की है। इससे लगभग 47 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइड को घटाने में मदद हुई है। दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल होने वाली बसों में इनकी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से कुछ ज्यादा की है।
डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सर्विस शुरू
पिछले साल मुंबई में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की सर्विस शुरू की गई थी। इस बस को मुंबई में सार्वजनिक परिवहन निगम या BEST के बेड़े में शामिल किया गया है। ये बसें मुंबई में उन सब अर्बन रूट्स चलेगी जहां डीजल से चलने वाली डबल डेकर बसें इस्तेमाल होती हैं।
बस में कंडक्टर नहीं होगा
इस बस में कंडक्टर नहीं होगा। इसमें डिजिटल टिकटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। किराया देने के लिए पैसेनजर Chill कहे जाने वाले एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये कंपनी बसों का कर रही सप्लाई
किराए का भुगतान करने पर पैसेंजर को उनके स्मार्टफोन पर रसीद मिलेगी और वे स्मार्ट कार्ड के इस्तेमाल से अपनी टिकट भी ले सकते हैं। इन बसों की सप्लाई ऑटोमोबाइल कंपनी Ashok Leyland की सब्सिडियरी Switch Mobility कर रही है।
डिजिटल टिकटिंग सिस्टम
इन बसों में डिजिटल टिकटिंग, CCTV कैमरा और इमरजेंसी की स्थिति के लिए पैनिक बटन जैसी सुविधाएं हैं। Switch Mobility की इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस EiV 22 के बैटरी पैक की कैपेसिटी 231 kWh की है और इसमें लिक्विड कूलिंग का इस्तेमाल होता है।