दिल्ली में अब 13 नवंबर से ऑड-ईवन नियम लागू नहीं किया जाएगा। कल रात से हुई बारिश से हवा साफ होने के बाद दिल्ली में ऑड-ईवन नियम लागू करने के फैसले को दिल्ली सरकार ने फिलहाल रोक दिया है। दिल्ली के एनवायरनमेंट मिनिस्टर गोपाल राय ने कहा कि अगर आगे स्थिति गंभीर होती है तो इस पर फिर से विचार किया जाएगा।
13 नवंबर से दिल्ली में 20 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू होना था। लेकिन कल रात हुई बारिश के कारण AQI जो 450+ था वह अब 300 के आसपास पहुंच गया है। इसे देखते हुए ऑड-ईवन नियम लागू करने का फैसला टाल दिया गया है।
इससे पहले कब- कब लागू हुआ ऑड-ईवन
इससे पहले ऑड-ईवन दिसंबर 2015 और जनवरी 2016 इसके अलावा 2019 में लागू हो चुका है। इससे प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलती है।