खबरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली में केजरीवाल सरकार में बड़े फेरबदल की जानकारी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ भारद्वाज के पास जो सर्विसेज और विजिलेंस विभाग था, उसे अब आतिशी मार्लेना को सौंप दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने फाइल उपराज्यपाल के पास भेजी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आतिशी को सर्विसेज एवं विजिलेंस विभाग दिया है। संभावना है कि दिल्ली सरकार में अब तक स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ही इन दोनों विभागों को संभाल रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस नये फेरबदल को लेकर फाइल उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेज दी है।
दिल्ली सर्विसेज बिल राज्यसभा से पारित होने के एक दिन बाद ही अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह कदम उठाया है। इससे पहले आतिशी के पास शिक्षा और ऊर्जा समेत 12 विभागों की जिम्मेदारी है।
दिल्ली विधानसभा में इतने पद शामिल है
दिल्ली विधानसभा में कुल 70 विधायक हैं। ऐसे में कुल विधायकों में से सिर्फ 10 फीसदी को ही मंत्री पद दिया जा सकता है। वर्तमान में सात मंत्री हैं जिनमें कैलाश गहलोत, गोपाल रॉय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी मार्लेना, इमरान हुसैन राज कुमार आनंद और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।