दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस ने आप विधायक की खरीद-फरोख्त मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद आज दिल्ली पुलिस शिक्षा मंत्री आतिशी के आवास पर नोटिस देने पहुंची।
बता दें कि शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास पर नोटिस भेजा था। रविवार को एसीपी क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में एक टीम मंत्री आतिशी को नोटिस देने उनके आवास पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, आतिशी उस वक्त घर पर नहीं थीं।
आतिशी को नोटिस क्यों
पिछले हफ्ते केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी ने दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है।
इसके बाद, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू किया है। आतिशी ने कहा, उन्होंने AAP विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे।
भाजपा विधायको को खरीदने के मामले मे मांगा जबाव
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पांच तलाशी अभियान चला था। भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के सात विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोप में तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा हमने मुख्यमंत्री केजरीवाल को नोटिस भेजा है। वे तीन दिन के अंदर लिखित में जवाब दे सकते हैं। जानकारी मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारियों को एक नोटिस सौंपा गया है। क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल से उन आप विधायकों के नाम का खुलासा करने को कहा है जिन्होंने दावा किया है कि बीजेपी ने उनसे संपर्क किया है।
दरअसल, शुक्रवार रात के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन स्थित आवास पर एक बार फिर नाटकीय घटना घटी।