दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसी आप पर दबाव बनान और दिखावे के लिए हमारे नेताओं के घर पर 16-16 घंटे छापेमारी कर रही है।
आप नेता ने दावा किया कि ईडी ने कल 16 घंटे की रेड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद के घर पर कोई तलाशी नहीं ली। उन्होंने कहा कि आज ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।
ईडी के पास कोई सबूत नहीं
ईडी के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। वह बेवजह छापेमारी कर माहौल बना रही है। केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष और आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि आबकारी नीति मामले में ईडी को पिछले दो साल की जांच में एक भी सुबूत नहीं मिला है, जो बयान आरोपितों ने कैमरे के सामने दिए हैं, उनकी रिकॉर्डिंग डिलीट की जा रही है।
आबकारी नीति मामले से जुड़े गवाहों और आरोपियों के बयान ईडी ने बलपूर्वक और धमकी देकर दिलवाए हैं। आरोप लगाया है कि ईडी एक्साइज पॉलिसी घोटाले की जो जांच कर रही है, इसमें नहीं बल्कि इसे लेकर ईडी की हो रही जांच में घोटाला है।