50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ
Samsung के नए फोन ने ली मार्केट में एंट्री, जानिए कितनी है कीमत
samsung galaxy a05s price सैमसंग ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Samsung Galaxy A05s भारत में भी लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन 15 हजार के प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है। फोन में यूजर्स को 12GB तक रैम की सुविधा मिल रही है। सैमसंग का न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन 15 हजार के प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है। इस नए स्मार्टफोन की कंपनी ने किन खूबियों के साथ पेश किया है, इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं-
'samsung','mobile'