Samsung Galaxy F15 5G 50MP camera and 6000mAh battery : Samsung ने भारत में अपना Galaxy F सीरीज़ का नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 5G दो वेरिएंट- 4 जीबी + 128 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी में आता है। इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 16,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की शुरुआती सेल शाम 7 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
जैज़ी ग्रीन, ऐश ब्लैक और ग्रूवी वॉयलेट में लॉन्च किया गया है
अगर आप फोन खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। सैमसंग का यह लेटेस्ट फोन तीन कलर ऑप्शन- जैज़ी ग्रीन, ऐश ब्लैक और ग्रूवी वॉयलेट में लॉन्च किया गया है। फोन 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स से लैस है।
Samsung Galaxy F15 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2340x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट मिलेगा।
अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर
इनमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।