Flip Phone खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट ऑफर लेकर आया है जिसमें सैमसंग से लेकर ओप्पो के फ्लिप फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। सबसे पहले बात करें ओप्पो की तो चीनी स्मार्टफोन मिर्माता कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपने लेटेस्ट क्लैमशेल फोल्डेबल के लॉन्च की घोषणा की थी।
इस तरह मिल रहा डिस्काउंट
हालांकि इसकी शुरुआत 94,999 रुपए से शुरू होती है लेकिन खरीदार अब बैंक ऑफर के जरिए से फोन पर भारी डिस्काउंट ले सकते हैं। इनमें बैंक ऑफर के जरिए 20 हजार रुपए तक के की छूट और चुनिंदा मॉडल्स के एक्सचेंज पर 20 हजार रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं।
अगर आप फ्लैगशिप गैलेक्सी Z फ्लिप 5 से कम कीमत पर एक प्रीमियम क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो यह एक बढ़िया डील हो सकती है। तो आइए हम आपको इसकी आफर और कीमत के बारे में बताते हैं।
जानें कीमत
आपको बता दें कि Oppo Find N3 फ्लिप का 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 94,999 रुपए में मिल रहा है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है जिसमें क्रीम गोल्ड और स्लीक ब्लैक शामिल है। बैंक ऑफर्स के लिए आप चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेने के जरिए से 20 हजार रुपए की छूट ले सकते हैं।
यह है फीचर्स
फोलडेबल स्मार्टफोन में 6.8 इंच FHD AMOLED 120Hz LTPO मेन और 3.25 इंच SD 60Hz स्क्रीन मिलता है। एन फ्लिप में एआरएम इम्मोर्टलिस-जी715 एमसी11 जीपीयू के साथ डाइमेंशन 9200 सीपीयू है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड कलरOS 13.2 पर चलता है। OPPO Find N3 फ्लिप में 44W चार्जिंग के साथ 4,300 mAh की बैटरी है।
Samsung पर भी डील
बता दें कि फ्लिप फोन में ओप्पो ही नहीं बल्कि सैमसंग भी कमाल की डील दे रहा है। जिसमें आप सैमसंग गलैक्सी Z Flip3 5G को 52 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। 50 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस नफो में आपको 8GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है।
कैमरा भी कमाल का
फोन में 6.7 इंच का Full HD+डिस्प्ले है। कैमरे की बात करें तो फोन 12MP+ 12MP फ्रंट कैमरा ऑफर करता है। फोन में 3300 mAh Lithium-ion बैटरी और Qualcomm Snapdragon 888 Octa-Core प्रोसेसर मिलता है। कैमरे के मामले में भी ये फोन काफी जबरदस्त है इसमें पीछे की तरफ 50 MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा वाइड और 32 Mp टेलीफोटो सेंसर और 32 Mp सेल्फी लेंस मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए N3 फ्लिप में वाई फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट और फेस ID बायोमेट्रिक्स मिलता है।