पंजाब में 21 मार्च से लेकर 28 मार्च तक बजट सेशन चलेगा। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कैबिनेट की मीटिंग होने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार इस बार 26 मार्च को बजट पेश करेगी और 27 व 28 मार्च को बजट पर बहस होगी। अगर जरूरत पड़ी तो बजट सेशन की तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं।
जरूरत पड़ने पर तारीख आगे बढ़ाई जाएगी
उन्होंने आगे बताया कि मीटिंग में फैसला लिया गया है कि चालीस नए हुनर स्कूल स्थापित किए जाएंगे। ताकि युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में कोई दिक्कत न आए। वहीं, बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ दो साल के समझौते को मंजूरी दी गई है।
बजट में महिलाओं के लिए हो सकता है ऐलान
आपको बता दें कि बजट सेशन के दौरान पंजाब सरकार महिलाओं को 1100 रुपए देने वाली गारंटी को लेकर ऐलान कर सकती है। हालांकि वित्तमंत्री ने कैबिनेट मीटिंग के बाद इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा। पर कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अपने इस वादे को पूरा कर सकती है।