भारत सरकार ने इंटरनेट पर फ्रॉड को देखते हुए एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक कर दी है। भारत सरकार ने साइबर क्राइम में शामिल 83,668 वॉट्सऐप अकाउंट्स बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही 3962 से ज्यादा स्काईप ईडी को भी बंद किया गया है। गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी।
7 लाख से ज्यादा किए सिम बंद
इसके साथ ही सरकार ने आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि 28 फरवरी तक 7.81 लाख से ज्यादा सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं 2.08 लाख से ज्यादा IMEI नंबर बंद किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई लगातार इंटरनेट पर हो रहे फ्रॉड के बाद की गई है। इसे लेकर 13.36 लाख से ज्यादा शिकायतें मिली थीं, जिनके आधार पर 4389 करोड़ रुपए के होने वाले नुकसान को बचाया जा चुका है।
सरकार तैयार कर रही सिस्टम
गृह मंत्रालय ने आगे बताया कि केंद्र सरकार और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) ने इंटरनेशनल स्पूफ कॉल की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है। ऐसी कॉल्स आने पर मोबाइल डिस्प्ले में भारत का नंबर होता है जबकि कॉल कहीं विदेश से आ रही होती है। TSP को ऐसी कॉल्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा साइबर अपराध की शिकायत के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 चालू किया गया है।
2023 में 30 हजार से ज्यादा की हुई धोखाधड़ी
रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि 2023 के दौरान देश में 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी हुई। वहीं, पिछले 10 सालों में बैंकों ने साइबर धोखाधड़ी के 65,017 मामलों की सूचना दी। जिसमें कुल 4.69 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।