जालंधर के आनंद नगर में बर्फ की फैक्ट्री से गैस रिसाव होने की घटना सामने आई है। फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ, जिसके बाद इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
गुस्साए लोगों ने फैक्ट्री बंद करवाने को कहा
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बर्फ की फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि हमने कई बार प्रशासन को इस बारे में बताया है और इलाका निवासियों की समस्याओं के बारे में भी बताया है। फैक्ट्री का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद रिहायशी इलाके में फैक्टरी चलाई जा रही है।
फैक्ट्री के कारीगरों ने किया गलत बर्ताव
इलाका निवासियों ने कहाकि कल फैक्टरी की चैकिंग के लिए अधिकारी आए थे। जिसके बाद आज फैक्टरी के कर्मियों द्वारा गैस निकाली जा रही थी। इस दौरान अचानक गैस का रिसाव हो गया। जिसके बाद लोगों ने जब कर्मियों को गैस के रिसाव के लिए कहा गया तो फैक्टरी के कर्मियों द्वारा गलत व्यवहार किया गया।
पार्षद बोले- कनेक्शन भी काटा जा चुका है
वहीं वार्ड नंबर 84 आनंद नगर के पार्षद नीरज जस्सल ने कहा कि इस फैक्टरी का बिजली कनेक्शन भी काटा जा चुका है। गैस रिसाव के कारण लोगों को सेहत सहित माइग्रेन की समस्या आ चुकी है। गैस के रिसाव को लेकर नोडल अफसर बलबीर सिंह को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी गैस के रिसाव बंद करने का काम कर रहे हैं।
गर्मी के कारण गैस हुई लीक
लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री को पहले ही बंद कर दिया गया है। गैस सिलेंडर में जो थोड़ी सी गैस रह जाती है वह रिसाव होती रहती है। गर्मी बढ़ने के कारण कई बार गैस फैल जाती है, इस वजह से भी गैस लीक होने शुरू हो जाती है।