पाकिस्तान सेना ने ट्रेन हाईजैक के खत्म होने का दावा किया है। पाक सेना ने कहा कि बुधवार रात साढ़े 9 बजे तक इस ऑपरेशन को सफल किया गया। वहीं इस दौरान 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया और बंधक बने 190 लोगों को रिहा करवा लिया गया है। जबकि बलूच आर्मी का कहना है कि उन्होंने दो दिन में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना मार गिराए हैं।
पाक पीएम शहबाज शरीफ का भी आया बयान
वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का भी इस मामले पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस कायराना हरकत से गहरे सदमे में है और निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी हूं। ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य शांति के लिए पाकिस्तान के संकल्प को नहीं डिगाएंगे। हमारे सैनिकों ने कई विद्रोहियों को नर्क भेज दिया गया है।
सुरक्षित निकाले 190 पैसेंजर्स - पाक सरकार
बलूच लड़ाकों ने बलूचिस्तान में बुधवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उन्होंने 190 पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया है। इस घटना में बलोच लिबरेशन आर्मी के 70-80 लड़ाके शामिल बताए जा रहे हैं।
अबतक मारे जा चुके हैं 100 पैसेंजर्स - बलूच आर्मी
बलूच आर्मी ने कहा कि अब तक 100 पैसेंजर्स को मार दिया गया है। उसने ये कदम पाकिस्तान सेना के हमले के बाद उठाया है। बलूच आर्मी की मांग है कि अगले 24 घंटे में पाकिस्तान सरकार जेल में बंद बलोच लड़ाकों को छोड़ दे। पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान के लोगों पर अत्याचार करती है।