ख़बरिस्तान नेटवर्क : बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान आर्मी पर एक बार फिर से घातक हमला किया। बलोच आर्मी ने पाकिस्तान सेना पर हमला करते हुए उनके 50 सैनिकों को मार गिराया है। इसके साथ ही खुफिया एजेंसी के 9 एजेंट्स भी इसमें मारे गए हैं। कहा जा रहा है कि इस हमले में 51 से ज्यादा जवान जख्मी भी हुए हैं।
3 दिन तक लगातार किए हमले
बलोच आर्मी ने दावा किया कि 9 जुलाई से 11 जुलाई तक पाक सेना के 84 ठिकानों पर हमला किया गया। उसने पाकिस्तान के खनिजों और गैस टैंकरों को निशाना बनाया है। बलोच आर्मी ने पाक सैनिकों के 5 ड्रोन को भी मार गिराया। बलोच आर्मी के लगातार हमले के कारण पाकिस्तान अब चिंता में पड़ गया है।
पाक सेना पर 30 हमले किए
बलोच आर्मी का दावा है कि उसने 3 दिन के अंदर पाकिस्तान सेना पर 30 से बार हमले किए हैं। यह हमले इतने घातक थे कि पाक सैनिकों को बचने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं मिल रहा है। इस हमले के दौरान पाक पुलिस के 2 चैक पोस्ट और सेना के 4 चैक पोस्ट तबाह कर दिए हैं।
पाकिस्तान से अलग होने की कर रहा है मांग
आपको बता दें कि बलोचिस्तान पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहा है। पिछले कई सालों से वह अपनी आजादी के लिए पाकिस्तान से लड़ रहा है। क्योंकि पाकिस्तानी बलोच लोगों पर जुल्म करते हैं और प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। बलोच आर्मी का कहना है कि न तो हमें पंजाबी आती है और न ही उर्दू हमारी जुबान उनसे अलग है। पर हमें जुल्म किया जा रहा है, इसलिए हम अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं।