चरखी दादरी जिले के गांव समसपुर के समीप नेशनल हाईवे 152 डी पर कंटेनर में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए के फ्रिज जल गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
लाखों के फ्रिज जलकर खाक
जानकारी के अनुसार कंटेनर महाराष्ट्र के पुणे से पंजाब के लुधियाना जा रहा था और उसमें फ्रिज लोड थे। आग पहले कंटेनर के पीछे लगी और देखते-देखते केबिन तक पहुंच गई। जैसे ही आग लगने का पता चला, ड्राइवर और उसके साथ मौजूद दो लोग तुरंत नीचे उतर आए। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक लाखों के फ्रिज जलकर खाक हो गए थे।
ड्राइवर पर अभद्रता के आरोप
इस दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ड्राइवर पर सहयोग न करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा की तीन घंटे से लगातार मेहनत कर रहे हैं और खुद कंटेनर से फ्रिज बाहर निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि ड्राइवर ने कोई मदद नहीं की साथ ही उसने टीम के साथ अभद्रता भी की।