घने कोहरे के कारण लुधियाना के खन्ना में नेशनल हाईवे पर महज 100 गज की दूरी में 3 हादसे हुए। जिसके कारण करीब 20 गाड़ियां टकरा गईं। लेकिन इन हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। वहीं हादसों की वजह से राजगढ़ के पास नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा और यातायात को सर्विस लेन से डायवर्ट करना पड़ा। हादसा अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर हुआ।
पहला हादसा राजगढ़ के पास पुल पर कैंटर से हुआ। जहां 4 से 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई।जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को हटाना शुरू किया, लेकिन तभी थोड़ी ही दूरी पर 4 से 5 गाड़ियां और टकरा गई। इसी बीच कुछ दूरी पर एक और हादसा हो गया और कुछ गाड़ियां आपस में भिड़ गई।
इस बीच पुलिस ने लोगों से कोहरे में वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है। बता दें कि इस बार सर्दी की शुरुआत में ही खन्ना में 3 किलोमीटर एरिया में 100 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं।
पंजाब के 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट
वहीं पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के 14 जिलों में मौसम खराब रहेगा। जिसको लेकर गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला और मनसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।