पंजाब के खन्ना में बुधवार को नेशनल हाईवे पर डीजल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई।आग इतनी भीषण थी कि लपटें 100 मीटर दूर तक फैली हुई दिखाई दे रहीं थी। वहीं इस घटना में ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी है।
वीडियो में आग के गुब्बारे दूर तक नजर आ रहे है। वहीं इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है और हर कोई घबराया हुआ है। पुलिस ने इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे को बंद कर दिया है।
ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
बताया जा रहा है की ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त होने के बाद लुधियाना की तरफ से डीजल का टैंकर अंबाला की तरफ सप्लाई देने जा रहा था। लेकिन अचानक खन्ना के अमलोह रोड चौक के पास पुल के ऊपर टैंकर में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई । वहीं दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।