खन्ना के श्री माछीवाड़ा साहिब में अवैध शराब से भरी कार कैंटर से टकरा गई। जिसमे तीन तस्कर घायल हो गए और मोके से भाग नहीं पाए। पुलिस ने बताया कि कार से शराब की 27 पेटियों को जब्त किया गया है। कूमकलां के रहने वाले जसकरण सिंह छांगा, फरमान शाह और अहसान एसेंट कार में चंडीगढ़ से सस्ते दाम पर शराब लेकर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक शराब चंडीगढ़ से लाई जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
राहगीरों व वहां के स्थानीय लोगों ने देखा कि कार में भारी मात्रा में शराब है जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। जानकारी के आधार पर इससे पहले भी आरोपी कई बार चंडीगढ़ से सस्ते दाम पर शराब लाकर इलाके में सप्लाई कर चुके थे। ये रात के समय ही वहां से शराब लेकर निकलते थे और इसे ठिकाने पर लगा दिया करते थे।
पुलिस को थी इन तस्करों की तलाश
श्री माछीवाड़ा साहिब के SHO संतोख सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की कि कूमकलां के रहने वाले तीनों युवक शराब तस्करी का धंधा किया करते थे। इसकी जानकारी बीती रात पुलिस को मिली। पुलिस का कहना है वह भी इन्हें ट्रेप लगाकर ढूंढ रही थी और इसी बीच तस्करों ने अपनी कार कैंटर में ठोक दी। मामले की जानकारी पाते ही पुलिस फौरन मौके के लिए रवाना हो गई और नशा तस्करों को दबोच लिया।
मामले में आगामी जांच करते हुए पुलिस अब आरोपियों का किस-किस के साथ संपर्क है इसकी जांच कर रही है। जहां पर शराब सप्लाई करनी थी उसका पता लगाकर अन्य साथियों को भी अरेस्ट किया जाएगा। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में कई और बढ़े खुलासे हो सकतें है।