ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में कांग्रेस की तरफ से रैली की जिसमें पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग, पूर्व सीएम व जालंधर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, परगट सिंह समेत कांग्रेस की बड़ी लीडरशिप मौजूद रही। इस रैली के दौरान अपने भाषण में केंद्र सरकार और पंजाब सरकार पर कांग्रेस नेताओं ने खूब निशाने साधे और पंजाब में कांग्रेस एकजुट होने की बात कही। वहीं पंजाब में आई बाढ़ को लेकर कहा कि यह नाकामी पंजाब सरकार की है जबकि डैमो से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। पर बांधों पर सरकार का काम था कि उसे पूर्ण तरीके से पक्का किया जाना चाहिए था और जो हालात पंजाब में हुए हैं वह हालत न होते।
पंजाब सरकार सिर्फ बातें करना जानती है - चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार का यह टोटली फेलियर है और पंजाब सरकार सिर्फ बातें करना जानती हैं जबकि स्थिति इसके बिलकुल विपरीत है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपना हेलीकॉप्टर सिर्फ तीन दिनों के लिए भेजा है और उससे क्या फायदा होगा। बल्कि उन्हें 50 हेलिकॉप्टर और किराए पर मंगाने चाहिए थे। केजरीवाल इसपर साढ़े 3 साल का फायदा लेता रहा लेकिन पंजाबियों के लिए उसने क्या किया। साढ़े 3 साल में पंजाब सरकार ने नहरों की सफाई नहीं करवा पाई और रेता चोरी हो रही है उसके लिए भी सरकार जिम्मेदार है।
सीएम मान ने हेलिकॉप्टर का ड्रामा किया - राजा वड़िंग
वहीं राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब में लोगों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा? क्योंकि आप पार्टी सिर्फ एडवरटाइजमेंट ही करना जानती है। पंजाब सरकार की नाकामी है कि पंजाब में बाढ़ आई है और उनके दावों की सच्चाई भी लोगों के सामने आई है। मुख्यमंत्री ने ड्रामा किया है कि अपना हेलीकॉप्टर दिया है जो 10 दिन चलाएंगे और मीडिया इसकी खबरें चला देगी, लेकिन एक हेलीकॉप्टर से कुछ नहीं होगा। भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर कहा कि इससे बहुत बड़ा नुकसान होगा मैं मोदी साहिब को लेकर क्या कहूं।
कांग्रेस एकजुट, राहुल गांधी करेंगे सीएम फेस का ऐलान
पंजाब में कांग्रेस एकजुट होने की बात करते हुए वड़िंग और चन्नी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एक जुट है और 2027 के चुनाव में राहुल गांधी और खड़गे ही सीएम चेहरे की एनाउंस करेंगे। कोई भी लीडर कुछ अगर कही कुछ भाषण दौरान बोलता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह सीएम होगा। कांग्रेस 2027 में पूरा दमखम दिखाएगी और अपनी सरकार बनाएगी। अगर मुझे सीएम बनने को कहेंगे तो मैं नहीं बनना चाहता। मेरे मन की इच्छा है कांग्रेस का राज आए और 18 मिनिस्टर और बने ओर हम अपनी प्रधानगी करे।