माता वैष्णो देवी यात्रा रूट के अर्धकुंवारी में हुई लैंडस्लाइड के बाद तीसरे दिन भी स्थगित है। वही इस लैंडस्लाइड में अब तक करीब 41 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 20 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है। वही अब इस घटना के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शवों को उनके घर भेजने की जिम्मेदारी ली है।
इसके साथ ही बोर्ड ने मृतकों के परिजन को 5 लाख और डिजास्टर मैनेजमेंट 4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। बता दे कि यह हादसा 26 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे हुआ । भारी बारिश के कारण अर्धकुंवारी इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ था।