श्री माता वैष्णो देवी जा रहे भक्तों के लिए अहम खबर सामने आई है। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के द्वारा लगाए गए रोपवे के विरोध में आंदोलन कर रही समिति ने 25 दिसंबर से 3 दिनों तक कटरा बंद का ऐलान कर दिया है। मामले से संबंधित बातचीत के लिए डीएम ने संघर्ष समिति के नेताओं को बात करने के लिए भी बुलाया है। वहीं दूसरी ओर संघर्ष समिति के नेताओं ने दावा किया है कि यदि उन्हें रोपवे ने बनाए जाने को लेकर गुड न्यूज मिली तो वह हड़ताल बंद कर देंगे।
समिति के नेताओं को बुलाया
बीते दिन कटरा में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक भी की। इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता ने कहा कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ जो 18 दिसंबर को हड़ताल की थी वो संघर्ष समिति के बैनर चले लड़ी गई थी। उसी दिन रियासी की डीएम ने संघर्ष समिति के नेताओं को बैठक के लिए भी बुलाया है।
24 तारीख को होगी बैठक
अब यह बैठक 24 दिसंबर को दोपहर 3 बजे होगी। उनका कहना है कि कल हम उनसे मिलने जाएंगे और यह उम्मीद भी करते हैं कि वो लोग सभी से कोई अच्छा ऑर्डर ही लेकर आएंगे। यह आदेश कटरा में रोपवे के काम को रोकने का होना चाहिए। कटरा के व्यापारी, ऑटो रिक्शा वाले, मजदूर, दुकानदार सभी से यही उम्मीद करते हैं उपराज्यपाल हम लोगों को नए साल पर कोई तोहफा दें।
3 दिन बंद रहेगा कटरा
समिति संघर्ष के नेताओं का कहना है कि हमें यह उम्मीद है कि मंगलवार को डीएम इस रोपवे को बंद करने का आर्डर दे देंगे। यदि मंगलवार को कोई ऑर्डर नहीं आया तो श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की ओर से 25 दिसंबर को बंद का आह्वान कर दिया गया है। यह बंद 3 दिनों तक रहेगा और यदि हमें कोई भी ऑर्डर नहीं मिला तो हम इससे भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन करेंगे।