खबरिस्तान नेटवर्क: चैत्र नवरात्रों में मां वैष्णो देवी दरबार में भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है। आंकड़ों के अनुसार, पहले और दूसरे नवरात्र में करीबन 93,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में जाकर आशीर्वाद लिया है। इन सभी श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड दिन रात प्रयास भी कर रहा है।
मां के जयकारे लगाते बढ़ रहे भक्त
पंजीकरण कक्ष के आकंड़ों के अनुसार, रविवार शाम को जहां 47,889 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में जाकर माथा टेका वहीं सोमवार को 45,400 श्रद्धालु पंजीकरण के लिए आर.एफ.आई.डी लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर से प्रस्थान कर चुके थे। वहीं वैष्णो देवी भवन पर भी नमन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भी लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। श्रद्धालु इन कतारों में खड़े होकर मां के जयकारे लगाते हुए बढ़ रहे हैं।
भक्तों के लिए हैलीकॉप्टर सेवा भी है मौजूद
मां वैष्णो देवी की यात्रा बहुत कठिन है इसके लिए यात्रियों को 12 किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है। यह पैदल सफर बूढ़े, बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में सभी भक्तों के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इन श्रद्धालुओं के लिए हैलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार भी रखी है। बीमारी, दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालु इन सुविधाओं का फायदा लेते हुए अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं। श्राइन बोर्ड प्रशासन के द्वारा दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग में भी यह कोटा रखा गया है। श्रद्धालु यह सुविधाएं 2 महीने पहले ऑनलाइन बुकिंग के जरिए इसका लाभ प्रमाण पत्र दिखाकर ले सकते हैं। जिन लोगों को बुकिंग में किसी तरह की दिक्कत हो तो वह उनके लिए निहारिका और दक्षिणी ड्योढ़ी पर भी हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है।
मां के भवन में पहुंचे मशहूर गायक
नवरात्रों को और भी खास बनाने के लिए मां के भवन में प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियां भी दे रहे हैं। अटका आरती में रविवार शाम को सिंगर मैथिली ठाकुर ने खास प्रस्तुति दी। इसके बाद सोमवार सुबह प्रसिद्ध गायक राज पारेख और शाम को शिव भक्त हंसराज रघुवंशी ने प्रस्तुति से माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।