मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। अब के समय में करीबन 35 से 45 हजार के बीच श्रद्धालु रोज मां के दर्शनों के लिए आधार शिविर कटरा में जा रहा है। वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी, भवन परिसर में श्रद्धालुओं की एक-एक किलोमीटर तक लंबी लाइनें लगी हैं।
नवरात्र में मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
आप जानते हैं कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरु होने वाले हैं। ऐसे में नवरात्रों से पहले ही लंबी मात्रा में श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। मां के भवन में भीड़ भी बढ़ने लग चुकी है। भीड़ के कारण मां वैष्णो देवी भवन से लेकर कटरा तक काफी चहल-पहल भी है। इन दिनों श्रद्धालुओं को गर्मी के कारण परेशानी भी हो रही है लेकिन शाम के समय ठंडी हवाएं चलती हैं और मौसम भी सुहावना होने लगता है। शाम के समय श्रद्धालु अपने परिवार वालों के साथ जयकारे लगाते हुए भवन की ओर बढ़ते हैं।
यात्रियों को मिल रही पूरी सुविधा
श्रद्धालु को यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई भी परेशानी न हो इसके लिए कटरा के सारे पंजीकरण केंद्र भी खोल दिए गए हैं। सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन हो रही है और इसके बाद वह भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
भारी मात्रा में तैनात है पुलिस
बीते दिन 8 बजे तक 35500 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर जा चुके थे। वहीं श्रद्धालुओं लगातार भवन में आ रहे हैं। यात्रा बढ़ने से मां वैष्णो देवी के सारे मार्ग, भवन परिसर में श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों की ओर से भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
घोड़ा, पिट्टू, पालकी जैसी सेवाएं भी उपलब्ध
अब के समय में श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के मां वैष्णो देवी के भवन पहुंच पा रहे हैं। यात्रा में उन्हें सारी सुविधाएं भी मिल रही हैं। घोड़ा, पिट्टू, पालकी, हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा और रोपवे सब उपलब्ध हैं। श्रद्धालु मां के दर्शनों के साथ परिवार की सुख-शांति भी मांग रहे हैं। भवन से भैरो घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के दर्शन भी कर रहे हैं। सुत्रों की मानें तो शनिवार को करीबन 48608 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं।